Wednesday, September 27, 2023
HomeFestival2023 में रक्षाबंधन कब है?,जाने शुभ महूर्त

2023 में रक्षाबंधन कब है?,जाने शुभ महूर्त

2023 में रक्षाबंधन कब है : रक्षाबंधन का भाई-बहनो का पवित्र त्यौहार ही आने वाला है। बहनों के लिए बड़ा ही खास है रक्षाबंधन का त्यौहार, राखी के इस त्यौहार के दिन हर भाई अपनी बहन से कलाई पर रक्षासूत्र को बंधवा कर बहन की हमेशा रक्षा करने का का वचन देता है। हिंदू पंचांग की माने तो रक्षाबंधन का पर्व हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को यह राखी का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन इस बार पूर्णिमा 30 और 31 दोनों दिन ही आ रहा हैं, इस वजह से रक्षाबंधन की तिथि और राखी बांधने के शुभ समय को लेकर दुविधा और कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है।

इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार कहीं 30 अगस्त तो कहीं 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोग भ्रम और दुविधा की स्थिति में हैं। अगर आप भी दुविधा में हैं तो बता दें की यहाँ पर आपका भ्रम और संसय दूर करके रक्षाबंधन मनाने की सही तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में बताया जायेगा

download

2023 में रक्षाबंधन कब है

इस साल रक्षा बंधन के पर्व की तारीख को लेकर हर कोई कन्फ्यूज हैं कि 30 को मनाएं या 31 को। तो हमे इस बात का भी ध्यान रखना भी चाहिए की बहनों को भाइयों को राखी शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए

आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं से जानेंगे की रक्षाबंधन की सही तारीख और शुभ मुहूर्त ( रक्षाबंधन Shubh Muhurat) कब है.
आचार्य शिव प्रसाद ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय हिंदू पर्वों का निर्धारण ‘राष्ट्रीय पंचांग सुधार समिति’ के वेद, ज्योतिष कर्मकांड,धर्म शास्त्रों के पंडितो और विद्वानों के अनुसार किया जाता है। आचार्यजी ने बताया की इस बार अमर ग्रंथ “व्रत पर्व विवेक” में 2023 के लिए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) की तिथि 30 अगस्त ही निर्धारित की है।
अतः इस बार रक्षाबंधन(Raksha Bandhan 2023) का त्योहार 30 अगस्त 2023, गुरुवार के दिन ही मनाया जाएगा.

“कथाओ के अनुसार द्रोपदी ने भगवान श्री कृष्ण को रक्षासूत्र यानि राखी बाँधी थी। इसी कारण से भगवान श्रीकृष्ण जी ने द्रोपदी को कौरवों की भरी सभा में उन्हें निर्वस्त्र होने से बचाया था।”

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat)


रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के कई सारे मुहूर्त रहेंगे.“2023 में रक्षाबंधन कब है”
30 अगस्त के दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट से लेकर 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त होगा. फिर
दोपहर को 2 बजकर 14 मिनट से 03 बजकर 07 Minute तक विजय मुहूर्त होगा.

इस दौरान आप कभी-भी शुभ मुहूर्त देखकर अपने भाई की कलाई पर राखी (रक्षा-सूत्र) बांध सकती हैं.

Raksha Bandhan 2023 शुभ योग

रक्षाबंधन का अभिजीत मुहूर्त: शाम 11 बजकर 31 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक
रक्षाबंधन का अमृत काल: शाम 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 20 मिनट तक
रक्षाबंधन का रवि योग: सुबह 06 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 53 मिनट तक

30 अगस्त को क्यों है रक्षाबंधन ?

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) एवं श्रावणी उपाकर्म में विशेषकर पूर्णिमा तिथि एवं श्रवण नक्षत्र का होना अत्यंत आवश्यक माना है। इस साल 30 अगस्त को प्रातःकाल 10 बजकर 39 मिनट से पूर्णिमा तिथि का सूत्रपात हो रहा है, जो पूरे दिन रहेगा ,और जबकि श्रवण नक्षत्र सुबह 6:53 से शुरू होगा।

रक्षाबंधन के दिन इन बातों का रखे ध्यान (Raksha Bandhan Rules 2023 )

  1. रक्षाबंधन वाले दिन आपको ब्लैक कलर के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. काले रंग के कपड़ों से निगेटिव ऊर्जा का आगमन होता है.
  2. जब बहन अपने भाई के टीका करे तो ध्यान रखे की अपने भाई का सिर रूमाल या कपड़े से ढका हो.
  3. इस बात का ध्यान बहुत जरुरी से रखना ही राखी बांधते समय भाई का चेहरा दक्षिण दिशा की तरफ न हो.
  4. तिलक के चावल टूटे हुए न होने चाइये क्योंकि टूटे हुए चावल अशुभ माने जाते.
  5. जब बहन अपने भाई को राखी या धागा बांधे तो ध्यान रखे कि राखी या धागे की गांठ तीन हो. तीन गांठों की बहुत महत्ता है.
    1. पहली गांठ अपने भाई की लंबी उम्र और सेहत के लिए.
    2. दूसरी अपने भाई की सुख-समृद्धि के लिए बांधी जाती है.
    3. और आखरी तीसरी गांठ रिश्ते को मजबूत करने के लिए बाँधी जाती हैं.

ये तीनो गांठें ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान मानी जाती हैं.

राखी बांधते समय का मंत्र

दोस्तों शुभ कार्य कैसा भी हो बिना पवित्र-मंत्रो के बिना अधूरा माना गया है तो राखी के इस पवित्र भाई-बहन के अटूट बंधन के समय मंत्रो के साथ राखी बांधनी चाइए

राखी बांधने का मंत्र:

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।

तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

Raksha Bandhan:-

रक्षा बंधन 2023 मूवी रक्षाबंधन Film कॉमेडी-ड्रामा पारिवारिक फिल्म है। फिल्म की रिलीज डेट 30 अगस्त, 2023 है।आनंद एल राय द्वारा डायरेक्टेड।अक्षय कुमार, साहिल मेहता और भूमि पेडनेकर इस फिल्म में कलाकार हैं।

आप भी रक्षाबंधन के दिन यह फिल्म अपनी बहन-परिवार के साथ देखने जाये,यह आपकी बहन के लिए एक अलग से रक्षाबंधन का तोहफा हो सकता है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

2023 में रक्षाबंधन कब है

रक्षाबंधन(Raksha Bandhan 2023) का त्योहार 30 अगस्त 2023, गुरुवार के दिन ही मनाया जाएगा.

रक्षा बंधन किसका प्रतीक है?

यह रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के बंधन की अटूट धागे का प्रतीक माना जाता है।

रक्षाबंधन का त्यौहार कहा मनाया जाता है?

रक्षाबंधन का त्यौहार पुरे भारतवर्ष में हर्षो-उल्लास से मनाया जाता है ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments