मोबाइल का फुल फॉर्म ,आविष्कार कब हुआ, in Hindi

मोबाइल का फुल फॉर्म/Mobile ka full form: Mobile बोलो या Smartphone यह शब्द इतने हमारी जिंदगी में जरुरी बन गए सुबह उठने के साथ और रात को सोते समय हर टाइम, मजाक नहीं कर रहा दोस्तों लोग फ़ोन को तो अब सुबह फ्रेश होने जाते है जब भी इसे नहीं छोड़ते है अब आप इस बात का अंदाज लगा सकते हो की यह कितना इम्पोर्टैन्ट हो चूका है हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में

इसमें खासियत भी तो कुछ ऐसी ही है जैसे टीवी,रेडियो,समाचार पत्र की जगह भी इसने ले ली, और आप रिचार्ज , बिल भुगतान, किसी को पैसे ट्रांसफर या पैसे लेने हो, दूकान के स्टोर, ईमेल लगभग हर वो काम जो हमारी जिंदगी को और आसान बनाये।

मगर दोस्तों इस मोबाइल जो सबसे जरूरी अंग बन चूका है क्या इसका इतिहास आपको पता है, मोबाइल का फुल फॉर्म क्या आपको पता है mobile ka avishkar kisne kiya ? अगर आपको नहीं पता तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी और यह आपकी GK को काफी इम्प्रूव करेगा

Mobile का मतलब क्या होता है ?

मोबाइल फोन एक वायरलेस हैंडहेल्ड डिवाइस है जो उपयोगकर्ताओं को कॉल करने और प्राप्त करने की सेवा प्रदान करता है। जबकि मोबाइल फोन की शुरुआती पीढ़ी में केवल कॉल ही कर सकते थे और प्राप्त कर सकते थे, आज के मोबाइल फोन तो बहुत कुछ करते हैं, वेब ब्राउज़र, गेम, कैमरा, वीडियो और जीपीएस(GPS) आदि के फीचर रखते हैं।

इसके अलावा, जबकि मोबाइल फोन [Mobile ka full form] को मुख्य रूप से “Cell Phone” या सेलुलर फोन के रूप में जाना जाता था, आज के मोबाइल फोन को आमतौर पर “स्मार्टफोन“(SMARTPHONE) कहा जाता है क्योंकि वे सभी अतिरिक्त आवाज और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करते हैं।

Mobile का आविष्कार कब हुआ (Mobile ka avishkar kisne kiya) और किसने किया ?

मोबाइल का अविष्कार महान वैज्ञानिक मार्टिन कूपर ने 3 अप्रेल 1973 किया था और इस नए जन्मे फ़ोन से पहला कॉल ड़ॉ जोएल एस. एंगेल ने किया था

और यह दुनिया का सबसे पहला फ़ोन था और दोस्तों इस फ़ोन का नाम Motorola Dynatac 8000X (मोटोरोला डायनाटेक) था
यह फ़ोन इंटरनेट की टेक्नॉलॉजी पर काम करता था दोस्तो उस जमाने में इस फ़ोन की कीमत लगभग 3999 अमरीकी डॉलर होते थे।

Mobile का फुल फॉर्म क्या होता है ?

दोस्तों तो यहां पर है मोबाइल की फुल फॉर्म

Mobile Full Form in Hindi “मॉडिफाइड ऑपरेशन बाइट इंटीग्रेशन लिमिटेड एनर्जी होती है।”

“Modified Operation Byte Integration Limited Energy”

  • M-Modified
  • O-Operation
  • B-Byte
  • I-Integration
  • L-Limited
  • E-Energy

Mobile कितने प्रकार के होते हैं

दोस्तों मोबाइल इतने सारे है की इनके अभी तक इन्हे कोई केटेगरी में नहीं रखा गया लेकिन यहां पर आपको OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) के हिसाब से अलग-अलग किया जायेगा

वेस्टर्न गवर्नर्स यूनिवर्सिटी के अनुसार यह पर टॉप 4 OS(Operating System) के मोबाइल सबसे ज्यादा होते है-

Microsoft Windows:-Windows Mobile Phones (Aug 2022) · Microsoft Lumia 950 XL Dual SIM · Microsoft Lumia 950 Dual SIM · Nokia Lumia 930 · Microsoft Lumia 650

Google’s Android OS :Samsung · Xiaomi Mi · Vivo, Oppo, LG, Nokia, Sony Xperia , Realme , Motorola etc.

Linux Operating System:-Pine Phone, Fair Phone, Librem5, Pro 1x, Volla Phone,

Apple iOS:-iPad, iPod Touch and iPhone

दुनिया में कोनसा फ़ोन No.1 है ?

श्याओमी (XIAOMI)। श्याओमी ने 2022 में अबतक 26.46% मार्किट शेयर के साथ 8 मिलियन (लगभग 80 लाख ) मोबाइल फोन बेचे, पिछले साल की तुलना में 2.6 प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई और सैमसंग (SAMSUNG) दूसरे पायदान पर है

मोबाइल Vs फ़ोन कोनसा सही है?

मोबाइल फोन और फोन दोनों का उपयोग एक ही चीज को इंडिकेट करने के लिए किया जाता है – आसान भाषा में – फोन के लिए जिसका इस्तेमाल संदेश और ईमेल भेजने के लिए किया जाता है, इंटरनेट एक्सेस प्रदान कर सकता है, और तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड कर स्टोर कर सकता है। [mobile ka avishkar kisne kiya]
“मोबाइल” ब्रिटेन में इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है जबकि “फ़ोन” USA में इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है।

मोबाइल फोन शब्द का व्यापक रूप से ऐसे फोन का वर्णन करने के लिए प्रयोग किया जाता है जो किसी भी तार से जुड़ा नहीं है ।

सस्ते BEST मोबाइल List (10K-20K ) [2022 ]

दोस्तों क्या आप भी अपने पुराने फ़ोन की जगह कोई नया फ़ोन लेना चाहते है वो भी कम बजट में तो नीचे दीये गए स्मार्टफोन आपको काफी पसंद आएंगे ये सभी काफी अफोर्डेबल वैल्यू के अंदर मिल जायेंगे

सस्ते BEST मोबाइल ListPRICE
मोटोरोला मोटो G31₹ 12,999
REALME NARZO 30A₹ 9,999
REALME NARZO 30₹ 13,500
Realme C31₹ 10,745
शाओमी Redmi 10 Prime₹ 10,999
सैमसंग गैलेक्सी F12₹ 10,999
इनफिनिक्स HOT 10S₹ 12,999
मोटो G60₹ 16,949
Poco M3₹ 13,385
शाओमी Redmi Note 10₹ 13,999
सस्ते BEST मोबाइल List (10K-20K ) [2022 ]

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

मोबाइल का फुल फॉर्म क्या है?[Mobile ka full form?]

Mobile Full Form in Hindi “मॉडिफाइड ऑपरेशन बाइट इंटीग्रेशन लिमिटेड एनर्जी होती है।”
“Modified Operation Byte Integration Limited Energy”

मोबाइल किसे कहते हैं ?

एक मोबाइल फोन, सेलुलर फोन, सेल फोन, सेलफोन, हैंडफोन, हैंड फोन या पॉकेट फोन, जिसे कभी-कभी केवल मोबाइल, सेल या सिर्फ फोन के लिए छोटा किया जाता है,

सबसे अच्छा मोबाइल स्मार्टफोन कौन सा है?

ऐप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा।
वीवो एक्स80 प्रो प्लस 5जी।
Xiaomi 12 प्रो 5G।
वनप्लस 10 प्रो।

सबसे सुरक्षित फ़ोन कोनसा है ?

iphone ज्यादा सुरक्षित है। इसमें टच आईडी और एक फेस आईडी जैसे सेक्यूरिटी फीचर है

Nothing फोन में क्या खास बात है?

Nothing Phone (1) में रियर पैनल के अंदर 900 एलईडी लाइटें लगी हुई हैं, जो एक Notification आने पर जलती हैं

2 thoughts on “मोबाइल का फुल फॉर्म ,आविष्कार कब हुआ, in Hindi”

Leave a Comment