Redmi जल्द ही लॉन्च करेगी 200 मेगापिक्सल वाला नोट 12 फोन! स्पीड होगी खतरनाक

xiaomi के Redmi अब बहुत जल्द भारत में ब्रांड न्यू Note 12 5G की सीरीज लॉन्च करने की तयारी में है Note 12 5G की सीरीज में कई सारे गजब के अपडेट्स और फाडू कैमरा के साथ आएगा. Note 12 5G की इस सीरीज में Note 12 और Note Pro+ 12 मार्केट में उतर सकती है.

Redmi जल्द ही लॉन्च करेगी 200 मेगापिक्सल वाला नोट 12 फोन! स्पीड होगी खतरनाक

Redmi Note 12 5G Series 2023:

आप नए फोन की तलाश में है या नया फ़ोन खरीदने की तलाश में है तो थोड़ा सा रुके क्योंकि MI की redmi ने इंडिया में Note 12 की नई 5G सीरीज को लॉन्च करने की तयारी में है. MI ने सोशल मीडिया Twetter में इंडिया में Note 12 की बात की पुष्टि की गयी है.

नई teaser इमेज में Redmi ने 12 5G सीरीज का डिजाइन भी सामने आ गया है. चीनी मार्केट के खासतौर पर redmi के नए मोबाइल को शानदार और खूब सारे अपडेट्स के साथ मार्केट में उतारा जाता है और और वही Redmi Note 12 5G Series में 200 Watt का Charging Support भी है.

Xiaomi-कई स्मार्टफोन करेगा लॉन्च!

फ़िलहाल Redmi ने Note 12 5G सीरीज लॉन्च करने की बात कही है, और xiaomi note 12 इस सीरीज में शुरू में दो Smartphone Note 12 और Notepro+ 12 हो सकता हैं. Note 12 और Notepro+ 12 को Redmi Note 11 Pro की जैसे अपडेट्स और कैमरा में शानदार बदलाव किया जायेंगे,

Note Pro+ smartphone में xiaomi 200 MP का कैमरा भारतीय मार्केट के लिए दे सकती है. फ़िलहाल अभी तक 200 Watt वाले चार्जिंग की बात कितनी सच है यह पता नहीं है

Note 12 5G के प्रोसेसर और स्क्रीन

Redmi Note 12 Pro में नई MediaTek | Dimensity 1080 Chip लगाई गयी है और चिप की 5G के साथ रेंज बहुत ताकतवर है. Note 12 Pro के साथ 50 MP का Sony कैमरा लगाया गया है, अगर बात करे Pro+ की तो उसमे 200 MP का main Camera दिया जा सकता है.

वही Redmi Note 12 Pro और 12 Pro+ में चार्जिंग के लिए शानदार वाट का चार्जर दिया गया है
Redmi Note 12 Pro में 67 watt का चार्जर है और 12 Pro+ में 120 watt का चार्जर दिया गया है

Leave a Comment