WhatsApp Premium Subscription Service स्टार्ट की अपनी Premium Subscription Service, जाने किसे मिलेगा इसका लाभ

WhatsApp Premium Subscription Service :WhatsApp एप ने Premium Subscription Service BETA यूजर्स के लिए रिलीज कर दी है। कई रिपोर्ट के अनुसार इस Premium Subscription Service की टेस्टिंग हो रही है जिस वजह से यह सभी लोगो के लिए कब उपलब्ध होगी इसकी कोई डेट नहीं बताई है।

WhatsApp Premium Subscription Service :- WhatsApp के शानदार फीचर
WhatsApp Premium Subscription Service :- WhatsApp के शानदार फीचर

WhatsApp Premium Subscription Service अभी तक Official रूप से लॉन्च नहीं हुई है। हालाँकि, यह Service अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केवल व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम के यूजर ही Premium Menu का उपयोग कर सकेंगे, जिन्हें सभी Extra सुविधाएं मिलेगी।

WhatsApp Premium Subscription Service के Features

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को बिज़नेस के हिसाब से बनाया जाएगा, जिसका मतलब है कि आमतौर पर प्रीमियम सुविधाएँ सामान्य यूजर्स के लिए कोई खासतौर रूप से उपयोग नहीं होंगी।WhatsApp Premium Subscription सर्विस में Whatsapp के प्रीमियम अकाउंट यूजर्स को एक customisable कांटेक्ट लिंक मिलेगा, जिसे हर तीन महीने में एक बार चेंज किया जा सकेगा।

यह कस्टमर्स के लिए फ़ोन नंबर टाइप करने के बजाय एक निश्चित व्यवसाय खोजने का एक आसान तरीका माना जाता है। टेलीग्राम में भी बिलकुल ऐसी ही सुविधा है जहां लोग दूसरों के साथ डायरेक्ट कॉन्टेक्ट के लिए एक लिंक शेयर करते हैं।

10 डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी

Whatsapp का प्रीमियम वर्जन एक ही अकाउंट से एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट करने का फीचर भी देगा। इस तरह यूजर अपने व्यवसाय के खाते (business account) को जोड़ और मैनेज (manage) कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें यूजर्स अधिकतम 32 लोगो (participants) के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

Whatsapp की यह प्रीमियम सर्विस अभी टेस्टिंग में होने के कारण बीटा में है. इसी कारण व्हाट्सएप ने इस पर अपना ऑफिसियल बयान जारी नहीं किया है और ना ही नई मेम्बरशिप सर्विस की कोई प्राइस या लॉन्च डेट का ऐलान किया है।

[WhatsApp Premium Subscription Service]

Meta ने की ये नई घोषणा

Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अभी हाल ही में यह घोषणा की है व्हाट्सएप एक कॉल लिंक(ONE CALL LINK) फीचर शुरू कर रहा है जो यूजर्स को एक लिंक क्रिएट की अनुमति देगा, इसके साथ ही ऐप के माध्यम से दोस्तों और फेमिली के साथ कॉल लिंक शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी।

गूगल मीट या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और ज़ूम के कॉल के लिंक के समान ही इसमें भी यूजर्स लिंक पर क्लिक करके केवल एक ही टैप में कॉल में शामिल हो सकते हैं।

WhatsApp हुआ टेलीग्राम से भी ज्यादा सिक्योर, नहीं ले सकते चैट का स्क्रीनशॉट

WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस (UI) को बेहतर से बेहतर करने के लिए शानदार नये-नये अपडेट्स रिलीज करता है। अब WhatsApp एक और नये दमदार शानदार फीचर पर काम कर रहा है। इससे आपका चैट और कही ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। इस नया फीचर आने के बाद view Onse मैसेज का स्क्रीनशाट नहीं ले सकते। इस फीचर की मदद से आप अपनी चैट को और अधिक सुरक्षित रख पाएंगे।

इससे पहले view onse मैसेज फीचर को भी यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया गया था।

इस फीचर से किए गए मैसेज को केवल एक बार ही देखा जा सकता था।इस नये फीचर्स के बाद व्यू वंस मैसेज से किए गए मैसेज को वाट्सएप स्क्रीनशाट ब्लाक कर देता है। ऐसे में दूसरे लोग उसे केवल एक बार ही देख सकते हैं। इतना ही नहीं, कोई उस मैसेज को न तो सेव कर सकता है और न ही उसका स्क्रीनशाट ले सकता सकता है।

Leave a Comment