वीडियो देखने वालों के लिए Jio का तगड़ा प्लान

Reliance Jio ने 5G लॉन्च के बाद एक से बढ़कर एक प्लान पेश करता रहता है

यह रिचार्ज प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो रोजाना ढेर सारे वीडियो देखते हैं

जिओ का यह प्लान 122 रुपये का है। इस प्लान में रोजाना इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं

JioPhone के 122 रुपये वाले डेटा पैक की वैधता 28 दिनों की है

जियो के इस 122 रुपये वाले प्लान में कॉलिंग और मैसेज की सर्विस नहीं मिलती है

यदि आप डेली डेटा लिमिट को ख़र्च कर देते हैं, तो आपकी इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम हो जाएगी

ये प्लान जियोफोन के लिए हैं। प्लान 26 रुपये, 62 रुपये, 86 रुपये, 122 रुपये और 182 रुपये में हैं

इन प्लान्स की मदद से आप अनलिमिटेड वीडियो देख पाएंगे