ट्विटर का माईबाप एलोन मस्क पुराने CEO की छुट्टी

एलन मस्क अब ट्विटर के 'बॉस' हैं।

मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर कर दिया है।

एलन मस्क के अनुसार कल्चर के लिए एक कॉमन डिजिटल टाउन स्क्वायर होना जरूरी है।

Elon Musk और Twitter के बीच 2022 अप्रैल में 44 बिलियन डॉलर (35.1 खरब रुपये) की डील हुई

Elon Musk और Twitter के बीच 2022 अप्रैल में 44 बिलियन डॉलर (35.1 खरब रुपये) की डील हुई

मस्क ने मई में इस डील पर अपने हाथ पीछे कर दिया

बाद में कोर्ट ने दबाव बना कर 28 अक्टूबर को पूरा करवाया