chanies कंपनी POCO अपनी C सीरीज से एक बिलकुल नया स्मार्टफोन Poco C50 को लांच अभी लांच किया है। कंपनी इससे पहले इसी सीरीज से Poco C40 भी लांच कर चुकी है।

हालांकि इस फोन के फीचर्स फीचर्स शानदार दिया गए है और इतनी कम प्राइस में। इस फोन Poco C50 का कोडनेम Snow रखा गया है।
Poco C50 के गजब के फीचर्स
Poco C50 डिस्प्ले
इस पोको के नए फोन में screen 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जोकि बहुत शानदार है हालाँकि यह amoled display नहीं है
Poco C50 Processor
इस फोन Poco C50 में पावर के लिए MediaTek Helio A22 का प्रोसेसर लगा है इस प्रोसेसर से आपका फ़ोन की स्पीड गजब की होगी।
Poco C50 OS
यह POCO फोन Android 12 ke गो एडिशन version के साथ पेश किया है जो की अभी लेटेस्ट है।
Poco C50 Camera
यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ मार्किट में आया है। इसमें 8 MegaPixcel का primary बैक कैमरा और दूसरा डेप्थ कैमरा लगा हो सकता है। तो वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा है।
Poco C50 Bettary
इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। इसके साथ ही फोन में 10W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट फीचर भी दिया है।
Poco C50 Network
यह फोन 4G नेटवर्क के साथ लांच हुआ है। यह फ़ोन Poco C50 5G को सपोर्ट नहीं करता है
बाकि फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे सभी फीचर्स इसके साथ आएंगे है।
Poco C50 की प्राइस क्या ?
POCO C50 की कीमत 9,999 रुपये है और इसे आप फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हो
boAt,JBL और Zebronics ब्लूटूथ स्पीकर पर मिल रही गजब की डील
अमेजन सेल में boAt Stone 650, JBL Go 2, boAt Stone 1200, Zebronics ZEB-COUNTY और JBL Flip 4 by Harman पर भारी डिस्काउंट है।

boAt Stone 650
अमेजन सेल में 69% छूट के बाद 1,499 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 4,900 रुपये है। ICICI Bank ke क्रेडिट कार्ड से 1250 रुपये तक ka डिस्काउंट लिया जा सकता है।boAt Stone 650 10W Bluetooth Speaker में 7 घंटे तक बैटरी बैकअप दिया है।
JBL Go 2
अमेजन सेल में 33% डिस्काउंट के बाद 1,999 रुपये में मिल रहा हैं, जबकि इसकी कीमत 2,999 रुपये है। Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत यानी कि 1250 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
Zebronics ZEB-COUNTY
कीमत 999 रुपये में है, लेकिन 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 498 रुपये में खरीदा जा सकता है। Amazon Pay UPI से भुगतान पर 10% यानी 50 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है।
boAt Stone 1200
कीमत 6,990 रुपये में है, लेकिन 57 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Amazon Pay UPI से भुगतान पर 10% यानी 50 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है।
JBL Flip 4 by Harman
ऑफर की कीमत 9,999 रुपये में है, लेकिन 40 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Amazon Pay UPI से भुगतान पर 10% यानी 50 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है।